
औरंगाबाद। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने संयुक्त रुप से संकट मोचन मानस मंदिर धर्मशाला चौक से रमेश चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला दहन किया। इस दौरान उनके खिलाफ़ मुर्दाबाद एवं खुर्शीद होश में आओ हिंदुओं को आतंकवाद कहना बंद करो, आदि नारे लगाए गए। बताया गया कि हाल ही में सलमान खुर्शीद द्वारा लिखित विवादित पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या में हिंदुओं की तुलना आई एस आई एवं बोको हरम से की गयी है जिसकी निंदा आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल समेत कई अन्य कर रहे है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सलमान खुर्शीद को अपने धर्म के बारे में भी लिखना चाहिए कि आखिर किस प्रकार से कुछ मुस्लिम, हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर भावनात्मक ठेस पहुंचाते हैं। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक अविनाश कुमार ने कहा की सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब सनराइज ऑफ अयोध्या पुस्तक में ना केवल हिंदुओं के भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया बल्कि भारत मां की आत्मा को भी ठेस पहुंचाई है। सलमान खुर्शीद ने जिस प्रकार से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है, सरकार से मांग करते हैं कि इस पुस्तक की खरीद बिक्री पर रोक लगायी जाएं। वहीं खुर्शीद को जनता से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जयनंदन पांडे, जिला मंत्री संत प्रसाद, धर्म प्रचार प्रमुख रंजीत कुमार, बजरंग दल जिला सहसंयोजक विकास कुमार, पूर्व जिला संयोजक विक्रम कुमार, सुरेश्वर पासवान, राजीव सिंह, अजय कुमार, मनोज सिन्हा, राहुल कुमार, विश्वास कुमार, कुमार गौरव एवं मनोज कुमार सहित कई अन्य थे।
I am regular reader, how are you everybody? This article posted at this website is genuinely fastidious.