
-डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के उतरेन में हर साल की भांति गोवर्धन पूजा समिति उत्तरैंन गढ़ पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संतोष यादव ने किया। कुश्ती का उद्घाटन उतरेन पंचायत के सरपंच रवि कुमार वर्मा तथा वार्ड सदस्य डॉ बैजू यादव ने संयुक्त रूप से किया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहलवान पप्पु साव, राहुल गुप्ता, गोला यादव, सन्नी विश्वकर्मा , चिंटू कुमार,राहुल यादव, सुजीत यादव, सत्येंद्र यादव आदि ने भाग लिया जिसमें विजेता सतेन्द्र यादव एवं उप विजेता सुजीत यादव ग्राम जलालपुर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं , अन्य पहलवान को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कुंदन यादव सहित समिति के अन्य सदस्य के साथ साथ सैंकड़ों दर्शकों ने कुश्ती का आनंद उठाया।