
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा औरंगाबाद के बभंडी में अवस्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम एवं एसपी ने यहां पर आवासित विधि विरुद्ध किशोरों से मुलाकात की एवं उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन वृहत आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई सह वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी विक्रमादित्य पोल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।







