
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार उपाध्याय के निधन पर प्रदेश के सभी जिलों के व्यवहार न्यायालय को बंद रखने का निर्णय लिया गया जिसको लेकर पटना हाइकोर्ट ने सभी जिला जजों से विशेष अपील की हैं जिसके आलोक में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने भी एक आदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने जिला विधिक संघ औरंगाबाद एवं अधिवक्ता संघ औरंगाबाद को तीन मार्च को न्यायिक कार्य स्थगित रखने की अपील की हैं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी है।