
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुरानी विवाद में मारपीट को लेकर एक पिता – पुत्र को देव थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के बुधन बिगहा गांव निवासी धर्मेंद्र राम एवं बब्लू कुमार के रूप में की है। जानकारी के अनुसार आरोपी धर्मेंद्र राम के भाई की पत्नी ने मारपीट एवं दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था जिसमें बताया था कि आरोपी पिता-पुत्र ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करते हैं जिससे वह तंग आकर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाई थी। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि आरोपी पिता -पुत्र को मारपीट एवं एक महिला के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ़ पूर्व में भी मारपीट के दो कांड दर्ज़ हैं जिसमें ये दोनों पिछ्ले काफ़ी दिनों से फरार चल रहे थे। इसी क्रम में दोनों पकड़े गए जिनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिए गए।