
औरंगाबाद। प्रमुख प्रचार अभियान के अंतर्गत देव प्रखड के एसएसबी भालुवाहि कैंप के द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन 29वीं बाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर एसएसबी भालुवाहि कैंप के सहायक कमांडेंट रवि कुमार की नेतृत्व में कान्हा स्टेडियम पर किया गया। मैच का शुभारम्भ ढिबरा थाने की पुलिस पदाधिकारी छबिशंकर सिंह, दुलारे मुखिया सह पैैक्स अध्ययक्ष विजेन्द्र कुमार यादव, बरंडा मुखिया इंद्रजीत कुमार एवं दुलारे सरपंच रामाशीष यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान इटवा की टाइगर फुटबॉल क्लब एवं अनारबन की नव युवक फुटबॉल क्लब की टीम ने भाग लिया जिसमें इटावा ने अनारबन की टीम को 2-1 से हराया। मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जहां दर्शकों ने जमकर खेल का आनंद लिया।
टाइगर क्लब इटवा की ओर से मनीष कुमार ने दो गोल अपने प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ किए और अपनी टीम को जीत दिलाई। मौके पर सहायक कमांडेंट रवि कुमार ने विजेता टीम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। वहीं मैच में हारे हुए खिलाड़ी को हौसला आफजाई करते हुए कहा कि हार से ही जीत संभव है। उन्होंने कहा कि एसएसबी के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कूद एवं इवेंट को आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से नक्सल प्रभावित इलाके की युवाओं को स्वास्थ्य के साथ-साथ प्रतियोगता में बेहतर करने के प्रोत्साहित करना है।














