– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। भारतमाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के प्रभावित किसान संघर्ष समिति ने रविवार को अधिग्रहण से प्रभावित गांवों का दौरा किया और धरना प्रदर्शन करने की अपील की। किसानों को एकजुट करने के लिए संघर्ष समिति ने रथ यात्रा निकाली और रसोईया, झरहा, बसौरा, धनिवार, भखरा, देसपुर, पांडेय बिगहा, बलिया, सोनबरसा, महसु आदि गांव का भ्रमण किया। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि सरकार अन्यायपूर्ण और मनमाने तरीके से औने-पौने दाम पर हमारी उपजाउ एवं सिचिंत जमीन को बेहद कम मूल्य पर अधिग्रहण कर किसानों की रोजी-रोटी पर लात मारने की कोशिश कर रही है।