– डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड के मंझियावां टोला धनु बिगहा तथा विष्णु बिगहा के संयुक्त प्रयास से छठ पूजा के मौके पर पोखरा पर स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम (दुगोला) का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने संगीत के माध्यम से मनोरंजन का लाभ उठाया।कार्यक्रम की शुरुआत बीते दिनों गाँव में श्री निवास यादव का हुए निधन पर एक मिनट का मौन धारण के बाद मंच का उद्घाटन किया गया। मंच का उद्घाटन नवनिर्वाचित सरपंच श्री कांति देवी ने की तथा मंच का अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य जयंत यादव ने की। लोगों को संबोधित करते हुए डीके यादव ने कहा कि लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा में सूर्य की उपासना की जाती है। सूर्य का प्रकाश हमें विटामिन ‘डी’ देता है जो शरीर के हड्डियों को मजबूत करता है। इतना ही नहीं सूर्य का प्रकाश अगर न हो तो पेड़ पौधे सहित जीव जंतुओं और मानव का वास इस धरती पर सम्भव नहीं होता। उन्होंने सूर्य की डायरेक्ट रोशनी जिसे ओज़ोन मण्डल कवर करता है से होने वाले फायदा और नुकसान को भी बताया। वहीं , कार्यक्रम में लोगों ने ब्यास देवलाल पंडित उर्फ लिट्टी चोखा बनाम विकास विद्यार्थी के बीच हो रहे दुगोला कार्यक्रम का आनंद उठाया और रात पर लोगों ने संगीत के लय पर झूमते देखे गए। मौके पर सत्येंद्र प्रजापति (जिप सदस्य) , डॉ रामाशीष कुमार (राजद प्रभारी,कोंच), सुखेन्द्र यादव , सुरेंद्र यादव (ब्यास), डॉ बिरंज कुमार, विकेश यादव , मुन्ना यादव, बिनोद यादव, विकास यादव , गणेश पाठक , हीरा लाल यादव , जितेंद्र यादव , बरत यादव , डॉ रंजन यादव , संजय सिद्धार्थ के अलावे आस – पास के गाँव से आये हुए सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।