
औरंगाबाद। बारुण थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहरण की गयी युवती को पुलिस ने मंगलवार को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों अपहरण के मामले में थाना काण्ड संख्या 321/21 के तहत अपहृत के परिजनों की ओर से मालला दर्ज करायी गयी थी। अपहृत युवती को बरामदगी के लिए टीम बनाकर तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुखबिर और अन्य संसाधनों की मदद से कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी वहीं, ज्ञात और अज्ञात जगहों पर भी लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में मंगलवार को अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया है। कल यानी बुधवार को उसका ब्यान कराया जाएगा।