– डी के यादव
कोंच। प्रखंड में नि:शुल्क विश्वकर्मा होमियो पैथी क्लिनिक का उद्घाटन मुखिया रेणु देवी व पूर्व जिला पार्षद रामचन्द्र आजाद के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर रविवार को किया गया। जिसमें 165 मरिजों का ईलाज मुफ्त में किया गया। संवाद सूत्र के अनुसार नि:शुल्क विश्वकर्मा होमियोपैथी का उद्घाटन मलह बिगहा मोड़ के पास किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुफ्त क्लीनिक के उद्घाटन से क्षेत्र के गरिबों को काफी फायदा मिलेगा। उक्त क्लीनिक के उद्घाटन से गरीबों में काफी उत्साह देखा गया। डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि क्लीनिक में सभी प्रकार की रोगों का इलाज मुफ्त में किया जायेगा। और पुरानें रोगों का भी इलाज किया जायेगा। मौके पर डॉ अर्जून विश्वकर्मा, डॉ सिंधू प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।