– डीके यादव
कोंच (गया) भारतीय जनता पार्टी प्रखंड इकाई के दक्षिणी मंडल अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार के द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकार पर गलत तरीके से मुकदमा कराए जाने का आरोप लगाते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया है और लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिखा है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने हॉस्पिटल की कमियों को छिपाने के उद्देश्य से पत्रकार को निशाना बनाया है जो अलोकतांत्रिक है। भाजपा अध्यक्ष होने के नाते हम इसका जोरदार खंडन करते हैं। उन्होंने लिखा है कि जिला के पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और उक्त चिकित्सक के कार्य शैली की जांच की जानी चाहिए। चिकित्सक होने के नाते उनका कर्तव्य बनता है कि घायलों और मरीजों का इलाज अच्छी तरह किया जाए लेकिन उन लोग द्वारा सिर्फ मरीज को रेफर करना ही अपना दायित्व समझते हैं। कभी-कभी प्रारंभिक इलाज नहीं होने के कारण रास्ते में ही मरीजों की मौत तक हो गई हैं। बावजूद हॉस्पिटल के चिकित्सक इस पर गंभीर नहीं है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महीने में कभी कभाल ही हॉस्पिटल आते हैं। इसकी भी वरीय पदाधिकारी जांच करें और कार्रवाई करें। अन्यथा हम लोगों को इसके विरूद्ध जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।