मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जमीनी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया था जिसमें इलाज के दौरान घायल अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसमें सलैया थाना की पुलिस ने एक महिला समेत चार लोग को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह मामला थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की हैं। जहां घायल उस गांव निवासी सुनेश्वर भुईयां की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई थी जिसमें मृतक के परिजनों ने आरोपी भाई महेन्द्र भुईयां, उसकी पत्नी पार्वती देवी एवं पुत्र रोहित कुमार एवं सुरेन्द्र भुईयां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना को लेकर बताया जाता है कि दो भाई सुनेश्वर भुईयां एवं महेन्द्र भुईयां के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुआ जिसमें सुनेश्वर भुईयां गत रविवार को गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी जिसमें कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच कहा – सुनी हुई जिसमें विवाद बढ़ते- बढ़ते हिंसक मारपीट में तब्दील हो गई थी जिसमें सुनेश्वर भुईयां गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज़ करवाया था जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद जेल भेज दिए गए।
Check Also
Close
-
किसानों के खलिहान में लगी आग, 33 बीघा का पुआल जलाFebruary 18, 2023
-
डॉ. संतोष कुमार सुमन ने की गरीब संपर्क यात्रा की शुरुआतFebruary 18, 2023
-
रक्तदान कर बचाया महिला का जीवनSeptember 24, 2023