– डीके यादव
कोंच। सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत केर के सूबेदार पासवान के घर में आग लगने से लाखों रुपये के सामान का नुकसान होने का मामला प्रकाश में आया है जिसे ग्रामीणों के सूझ बूझ से आग पर काबू पा लिया गया है। जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन घर में रखे पलंग, कपड़े, कागजात सहित सभी प्रकार के जरूरी सामान जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में सुबह का भोजन चूल्हा पर बन रहा था। तभी आग की लौ फुस से बने छप्पर में पकड़ लिया और फुस से बना मकान भी जल गया। मौके पर केर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया शशि कुमार पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सांत्वना देते हुए ढाढ़स बढ़ाया।