डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदलने से किसानों ने धान की फसल को लेकर राहत की सांस ली है। वहीं , उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। किसानों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस बारिश से धान की खेती में अच्छा असर पड़ा है जिससे किसानों में खुशी की लहर आई है। वहीं , 2 दिन लगातार बारिश से पशु और आम लोगों को आवाजाही में समस्याएं भी उत्पन्न हुई लेकिन धान की खेती को लेकर इस बारिश से खेती में पानी की समस्या को लेकर राहत मिली। वहीं , किसानों को खाद न मिलने से यूरिया खाद की जगह पर इस बारिश के पानी को लोग कुछ फायदे समझ रहे हैं। बताते चलें कि प्रखंड में लगातार खाद की समस्या से किसान जूझ रहे हैं और बाजार में नित्यदिन सुबह से ही चक्कर काटते दिख रहे हैं और एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि खाद आया या नहीं। वहीं, पदाधिकारी खाद की किल्लत को लेकर कुछ कहने से बच रहे हैं और चुपी साधे हुए हैं।