
डीके यादव
गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही नेताओं का जनता से अपने पक्ष में वोट लेने के लिए चुनाव प्रचार लगातार जारी है। प्रखंड कोंच में चौथे चरण में चुनाव की घोषणा तय की गई है जिसे लेकर राजू यादव उर्फ राजू जाठ के अगुवाई में कई गांव का दौरा अपने कार्यकर्ता के साथ वर्तमान जिला परिषद मंजू देवी के पक्ष में वोट के लिए किया गया। जानकारी देते हुए बताया गया कि हर रोज इलाके में भ्रमण कर लोगों से मिलना जुलना जारी है। उसी के क्रम में गुरुवार को कोंच उतरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरबहदा , शाहगंज , ओहाबचक , कईया टांड आदि गाँव का भ्रमण किया गया। मौके पर मंटु गोप , पप्पू कुमार , धनंजय कुमार आदि शामिल थे।