
औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक स्कॉर्पियो से अवैध एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं 238 बोतल देशी -विदेशी शराब के साथ दो शराब माफिया को धर दबोचा गया है। इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे जांच अभियान में दाउदनगर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब माफिया को एक स्कॉर्पियो, अवैध एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं देशी-विदेशी शराब के साथ दो शराब माफिया को घर दबोचा गया है। गिरफ्तार माफिया की पहचान आरा जिला के संदेश थाना क्षेत्र के कुसेर निवासी प्रकाश कुमार एवं दाउदनगर थाना क्षेत्र के शीतल बिगहा निवासी अजीत कुमार के रूप में शामिल है। इन दोनों की गिरफ्तारी दाउदनगर गया रोड से एक गैरेज के समीप की गई है। इस कार्यवाई में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के आलावा अन्य सशस्त्र बल शामिल थी। वहीं अन्य मामले में एसपी ने बताया कि अंबा थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के उदयनगर मोड़ के समीप एक ऑटो को रोकने का इशारा किया गया जिसपर एक चालक एवं एक अन्य सवार था। लेकिन चालक पुलिस को देख वह भागने लगा जिसे पुलिस के द्वारा पिछा कर धर दबोचा गया। जब ऑटो की तालाशी ली गई तो उसमें पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में ऑटो चालक एवं सवार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी पहचान अंबा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव निवासी 56 वर्षीय मिथलेश सिंह एवं ऑटो चालक कटुम्बा थाना क्षेत्र के दघपा गांव निवासी 36 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में की गई है। जब्त ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 पी ए 6529 है। इनका सैमसंग कंपनी की मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान एवं अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।