औरंगाबाद। शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में बारूण थाना की पुलिस द्वारा शनिवार को शराब का सेवन कर लोगों के साथ हंगामा एवं एक आंटों का सीसा फोड़ने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसकी पहचान मोहन गंज निवासी रवि गुप्ता के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुयी की वह युवक शराब के नशे में लोगों के साथ हंगामा एवं रेड़िया गांव निवासी श्रवण पाल के ऑटों का सीसा फोड़ दिया था जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले को सत्य पाया। वहीं उस युवक को नशें की हालत में गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद उसके स्वास्थ जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई जिसे उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या का आरोपSeptember 8, 2022