– महताब अंसारी
कोंच (गया) आंती थाना की पुलिस ने आंती रफीगंज मुख्य पथ पर स्थित ग्राम बाना बिगहा मोड़ के पास दो पहिया, तीन पहिया सहित भारी वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना हैमलेट व कागजात पूरा न रहने के कारण दो हज़ार रुपये की वसूली फाइन के तौर पर वसूली की है। जानकारी देते हुए आंती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि गाड़ी चलाते समय पूरे कागजात व हैलमेट के साथ ही सफर करें। वहीं, दक्षिण मध्य ग्रामीण बैंक, आँती में जाकर सावधानी बरतने को लेकर जायजा लिया गया है।