रामविनय सिंह
औरंगाबाद। गोह थाना क्षेत्र के एक गांव में जबरन घर में घुस कर एक नावालिग लड़की के साथ रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को कानून के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। महिला थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि गोह थानाक्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे हसनपुर गांव निवासी पुर्नवासी बिंद के 25 वर्षिय पुत्र सनोज कुमार एक गांव के घर के दरवाजा को छलांग लगाकर घर मे घुस गया और 6 वर्षिय नावालिग को अकेला पाकर जान मारने की धमकी देकर किशोरी से रेप की वारदात का अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। इस दौरान नावालिग बेहोश हो गई। जब पीड़िता के नानी कराहने की आवाज सुनी तो वहां पहुंचकर देखी की बच्ची बेहोश पड़ी है। इसके बाद अपने घर वालों को इसकी जानकारी दी। शनिवार की सुबह पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ औरंगाबाद महिला थाना पहुंचकर आवेदन के माध्यम से जानकारी दी। सूचना पर गोह थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर करवाई शुरू कर दिया है।