डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में सीटेट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें तैयारी कर रहे प्रतिभागियों ने भाग लिया। निदेशक डॉ ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि जांच परीक्षा के माध्यम से यह आकलन करने का अवसर प्राप्त होता है कि विद्यार्थियों द्वारा कितनी तैयारियां की गई हैं। तैयारियों में और क्या सुधार की आवश्यकता है। इससे बेहतर तरीके से तैयारी करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछले जांच परीक्षा में 110 अंक परीक्षा में पहले स्थान पर सुषमा कुमारी को 88 अंक प्राप्त हुवा , दूसरे स्थान पर रीना कुमारी को 87 अंक, तीसरे स्थान पर हेवंती कुमारी को 86 अंक, चौथे स्थान पर आरती कुमारी को 82 अंक पांचवा स्थान पर गजाला अकबरी को 80अंक प्राप्त हुये थे और ये टॉप फाइव में शामिल रहे थे। सोमवार को ली गयी जांच परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा। सोमवार को सीटेट की तैयारी कर रहे हैं छात्र-छात्राओं के बीच पर्यावरण अध्ययन एवं शिक्षा शास्त्र की परीक्षा 50 अंक का लिया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर कविता कुमारीव वंदना कुमारी ने 41 अंक दूसरे स्थान पर आरती कुमारी को 40 अंक तीसरे स्थान पर अंशु प्रिया व सुमन कुमारी को 39 अंक, चौथे स्थान पर सबिता कुमारी, रीना कुमारी व सुषमा कुमारी, को 37 अंक, पाचवे स्थान पर रंभा कुमारी ने 36 अंक हासिल किया। तथा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर अंक प्राप्त किया है। मौके पर शिक्षक हिमांशु दुबे, सौरभ कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई करेंं। हमेशा सेल्फ स्टडी के माध्यम से पढ़ाई का तरीका बदलें। सेल्फ स्टडी के माध्यम से बेहतर अंक प्राप्त कर सकते है। अपने धैर्य को हमेशा बनाए रखें लगातार प्रैक्टिस करते रहें एवं जो लगातार गलतियां हो रही है उसे सुधार करने की प्रयास करें। आपका लक्ष्य प्राप्त होगा और छात्र-छात्राएं सफल होंगे।