औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में नवरात्रि के महा सप्तमी तिथि के अवसर पर पंडाल में मां का पट खुलते ही भक्ति पूर्ण माहौल में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। दुर्गा मैदान अवस्थित मां दुर्गा की पूजा 77 वर्षों से होते आ रही हैं जिसकी शुरूआत वर्ष 1945 ई. में जम्होरवासी महान समाजसेवी गुप्तेश्वर नारायण सिंह उर्फ गुपु बाबू ने एक चबूतरा बनाकर दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी। वहीं अनुग्रह नारायण रोड रेलवे कंपाउंड में भी 51 सालों से पूजा होती आ रही है। शुरुआती दौर में रेलवे कंपाउंड के कर्मचारी द्वारा पूजा की जाती थी। बाद में स्थानीय लोगों ने मिलजुल कर पूजा करना आरंभ किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में डांडिया एवं मटका फोड़ने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसका उद्घाटन रेलकर्मी मनोज कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश विद्यार्थी ने किया। कार्यक्रम के मौके पर प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता, सतीश कुमार पांडेय, राजेश कुमार सोनू, अमन राज, प्रिंस कुमार सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, पवन विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
एनसीसी कैडेट्स ने दी यातायात नियमों की जानकारीFebruary 9, 2022
-
बतकही के सूत्रधार सुरेश पांडेय की मनायी गयी तीसरी पुण्यतिथिDecember 2, 2021
-
उप मुखिया और उप सरपंच के चुनाव की तिथि तयDecember 21, 2021