औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के दुर्गा मैदान के समीप अवस्थित शताधिक पुरानी हनुमान मंदिर के प्रांगण में ग्राम पंचायत जम्होर के नवनिर्वाचित मुखिया अलावती देवी के पति प्रदीप कुमार सिंह द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। षोडसोपचार विधि से पूजा पाठ किया गया एवं संबोधन के क्रम में कहा कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुरानी है। यहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा दुर्लभ एवं मनोहारी है। दर्शन मात्र से मनोवांछित फल की कामना पूर्ति में सहायक है।
महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया एवं उपस्थित लोगों ने सभी ग्राम वासियों के मंगल एवं सुखद भविष्य की कामना की। आज के महाआरती में जम्होर विकास मंच के संयोजक सुरेश विद्यार्थी, राणा सुनील सिंह, राम पुकार ओझा, बाला अग्रवाल, रवि अग्रवाल, कौशल कुमार, गोलू कुमार अमन राज, मनीष कुमार दीपक कुमार,पवन कुमार मुन्ना सहित अन्य उपस्थित थे।