
औरंगाबाद। बिहार सरकार के निर्देशानुसार भूमी संबंधित मामलों के निपटारे हेतु साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित की जाती हैं। इसी सिलसिले में देव थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डे के नेतृत्व में जनता दरबार आयोजित किया गया जिसमें भूमी संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार एक बार में अधिक से अधिक मामलों को निपटाने की कोशिश की जाती है। इसी कारण प्रत्येक शनिवार जनता दरबार लगाया जाता है। कोशिश की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा तुरंत किया जाए। जनता दरबार में कुछ ऐसे भी मामले आ जाते हैं जो कि कोर्ट के वीचाराधीन रहते हैं। ऐसे मामलों में कोशिश रहती है कि दोनों पक्षों को समझा कर वापस भेजा जाए।