
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा चुनाव नतीजे बीजेपी के पक्ष में जनता ने मोदी पर भरोसा कर भारी वोट से विजय श्री का आशीर्वाद मिला है जिसको लेकर बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय तेली महासभा डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता एवं शिवहर जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चार राज्य में सरकार बनाने की दहलीज तक पहुंचाने वाली उन तमाम मतदाता मालिकों का आभार जिन्होंने मोदी जी एवं भाजपा पर विश्वास जताया तथा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में विश्वास किया और इतना सम्मानजनक जीत के लिए एक बात और कहना चाहूंगा कि वाकई में देश बदल रहा है। सोच बदल रहा है. युवा बदल रहे हैं, तथा घर की महिलाएं अब अपने अधिकार को समझ रही है। मुझे मोदी के नेतृत्व में पूरा भरोसा हैं और रहेगा तथा उनकी टीम आदरणीय अमित शाह, जेपी नड्डा जी निर्मला सीतारमण जी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेतागण तथा भाजपा के तमाम कार्यकर्ता जो अपनी मेहनत और लगन से पार्टी को मजबूत बनाने में सक्षम योगदान दिए। इस जीत में उन सभी की भागीदारी हैं, सभी के लगन से ही यह ऐतिहासिक बढ़त और सरकार बनाने की दहलीज पर पहुंच रहे हैं।







