
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के एकौनी गांव में सिंदुआर पंचायत के लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुये मुखिया पिंटू शर्मा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। वहीं, श्री शर्मा ने आम जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री शर्मा जैसे ही गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मुखिया ने ग्रामीणों एवं मतदाताओं का आभार जताते हुये कहा कि मतदाताओं ने लगातार दूसरी बार उन पर अपना भरोसा जताते हुये उन्हें आशीर्वाद दिया है। उस भरोसा पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। पंचायत को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर महावीर प्रसाद, विकास कुमार, जितेंद्र शर्मा, जयराम शर्मा, कन्हैया शर्मा, ब्रजकिशोर शर्मा, शैलेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।