
औरंगाबाद। शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में कासमा थाना की पुलिस द्वारा ताड़ी के आड़ में शराब बेच रहें एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि सरकार के सख्त निर्देशानुसार शराब पीने व इससे जुड़े लोगों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में थाना क्षेत्र के खैरा मनोरथ गांव में सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी जहां से पांच लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।