
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत चोरी के विरूद्ध चलाए जा रहे हैं सघन जांच अभियान में चोरी के आरोप में तीन व्यक्ति पकड़े गए हैं जिन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया है। साथ ही इन तीनों को 67765 रूपये जुर्माना लगाया गया है। जानकारी देते हुए नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति शाखा बारुण के कनिय विद्युत अभियंता अजीत कुमार के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर तरौना गांव में छापेमारी की गई जहां संजय सिंह को 17642 रुपया, मनोज यादव को 17342 रूपया तथा धनंजय सिंह को 32787 रुपया जुर्माना लगाया गया है। ये सभी अवैध रूप से विद्युत चोरी पकड़े गए हैं जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया हैं। इसके बाद मामले की छानबीन की जाएंगी।