
औरंगाबाद। अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में नबीनगर थाना की पुलिस द्वारा दो बालू से लदेे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान मैग्रा – बिलासपुर रोड से दो बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वहीं इस दौरान दो चालक को गिरफ्तार किया है जिसमें दोनों की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के पांच पोखरी गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह एवं सचित कुमार के रूप में की गयी है। इन दोनों के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।