
औरंगाबाद। बिहार आम निर्वाचन 2021 के अब तक के आए चुनावी परिणाम में ज़िला परिषद क्षेत्र संख्या 26 से शशिभूषण शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी निर्मला देवी को 5371 वोट से मात दी हैं। इस जीत के बाद शशिभूषण शर्मा ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया हैं। कहा कि जिस उम्मीद व भरोसे के साथ जनता ने मुझे पुन: सेवा करने का अवसर प्रदान किया हैं। उस भरोसे को कायम रखूंगा जिस उम्मीद व विश्वास के साथ जनता ने अपना बहुमूल्य वोट हमें देने का काम किया है। मैं उनके अपेक्षा एवं उम्मीदों के अनुरूप विकास परक योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करुंगा। बिना किसी भेद भाव के सदैव उनके मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगा। समाज सेवा की संकल्प एवं विकास की रफ्तार को कभी कम नहीं होने दूंगा। राजनीति केवल वोट बटोर कर सत्ता पाने का एक साधन नहीं हैं बल्कि राजनीति समाजहित और जनहित का एक सशक्त माध्यम हैं। आम जनमानस में धरातल पर बदलाव के लिए राजनीति आवश्यक है। समाज के दबे-कुचले और उपेक्षित लोगों का सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर करने करने का प्रयास करूंगा। ताकि जनता को इसका लाभ मिलता रहे। आपको बता दे की इस दौरान शशिभूषण शर्मा को कुल 12329 वोट पड़े थे। इस मौके पर राजद नेता डॉ रमेश यादव, जिला परिषद शंकर यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, शंभू यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे।