– डी.के यादव
कोंच/वाराणसी। फिल्मी कलाकारों व निर्माता- निर्देशको की पसंदीदा स्थानों में से एक वाराणसी का शहर रहा है। यहां कई हिंदी भोजपुरी सहित साउथ के फिल्मों की शूटिंग होती आयी है। उसी क्रम में भोजपुरी फिल्म “गैंगस्टर इन बिहार” की शूटिंग जिले के पहड़िया समेत कई स्थानों पर शुरू हुई।
इस फिल्म के निर्माता गया जिले के कोंच प्रखंड अंतर्गत ग्राम गौरी बिहगा निवासी राम शर्मा और निर्देशक दिल आवेज खान हैं। फ़िल्म की स्टोरी बिहार के गैंगेस्टरों पर आधारित है जिसमें बिहार के अपराध जगत की सुनी-अनसुनी किस्सों को शामिल किया गया है। जो दर्शकों को अपनी और खिंचने के लिए पर्याप्त है। फिल्म में अभिनेता प्रवेश लाल यादव एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के भूमिका में हैं।
गैंगस्टर इन बिहार में एक्शन मारधाड़ के साथ रोमांस को बड़े करीने से संजोया जा रहा है। जो दर्शकों को फ़िल्म के अंत तक बांधे रहेगी। फिल्म की कहानी यूपी और बिहार के भोजपुरी फिल्मों के शौकीनों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म में मुख्य किरदारों में प्रवेश लाल यादव, रानी चटर्जी, प्रमोद प्रेमी यादव, राखी मिश्रा, नीलम गिरी, राम शर्मा, संजय पाण्डेय, अली खान, मंटू सिंह, संजीव मिश्रा, सनी खान, आर्यन बाबू और अशोक कुमार तांती शामिल हैं।
फ़िल्म के राइटर संदीप कुशवाहा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन शहवाज अली, आर्ट रामबाबू ठाकुर हैं। फ़िल्म के संगीतकार छोटू रावत और रौशन सिंह हैं। इस फ़िल्म के सहायक निर्देशक धनंजय तिवारी, लाइन प्रोड्यूसर गया राज और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मिथुन मधुकर हैं।