
औरंगाबाद। शराब न पीएंगे न पीने देंगे की शपथ की पोल खोलता औरंगाबाद ज़िले के नरारी कलां थाने की यह मामला। ऐसे में उल्लेखनीय है कि एक तरफ जहां सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराने के संदर्भ में हथियार उपलब्ध कराने की बात कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर शराब के साथ जन प्रतिनिधि को पकड़ा जाना यह बात स्पष्ट करती हैं कि यदि इन्हें हथियार उपलब्ध कराया जाएं तो परिस्थितियां क्या होंगी। आपको बता दें कि नरारी कलां थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 10.8 लीटर देसी महुआ शराब के साथ वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेह गांव में की गई छापेमारी में 10.8 लीटर देसी महुआ शराब के साथ मेह वार्ड सदस्य उर्मिला देवी की पति शिव भुईयां को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।







