–डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में संस्थागत प्रसव होने पर 42 दिनों तक 6 बार तथा घर पर हुए प्रसव के मामले में 42 दिनों के भीतर 7 बार आशा गृह भ्रमण कर नवजात शिशुओं तथा माताओं की स्वास्थ्य जांच करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के द्वारा आशा कर्मियों को किट आपूर्ति की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार किट में नवजात के वजन करने हेतु वेट मशीन, थर्मामीटर, कंबल, टॉर्च, कॉटन, साबून, घड़ी इत्यादी सामग्री कोंच प्रखंड क्षेत्रों में कार्यरत आशा को हेल्थ मैनेजर मोहम्मद वसीम के द्वारा बैग के साथ उपलब्ध कराया गया। मौके पर बीसीएम अरुण कुमार के अलावे आशा कार्यकर्ता अनीता कुमारी, लीलावती कुमारी , रेणु कुमारी, ममता देवी, आरती कुमारी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।