डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने वाराणसी सड़क हादसे में दाउदनगर निवासी चार मृतकों के शोकाकुल परिजनों से जाकर मुलाकात की। उन्होंने वार्ड संख्या 10 कांदु राम की गड़ही निवासी मृतका लीलावती व रूपा तथा पटवा टोली दबगर टोली निवासी मृतका अंशु व कौशल्या के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। शोकाकुल परिजनों को उन्हेंने ढाढ़स बंधाया. घायलों से भी पूछताछ की। श्री कुशवाहा ने कहा कि यह घटना अत्यंत ही दुखद घटना है। मृतकों के परिजनों को बिहार सरकार के प्रावधान के अनुसार मुआवजे की राशि निश्चित रूप से मिलेगी।उसमें कोई बाधा होगी तो उसे दूर किया जायेगा। घायलों के इलाज में हर संभव सहयोग किया जायेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती ने श्री कुशवाहा को बताया कि सड़क हादसे में प्रभावित सभी परिवार गरीब एवं मजदूर हैं। जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, निवर्तमान विधान पार्षद राजन सिंह, जदयू नेता अजय कुमार कुशवाहा, चंद्र भूषण वर्मा, विकास कुमार, जदयू के काराकाट लोकसभा क्षेत्र प्रभारी जितेंद्र पटेल, भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, ओबरा विधानसभा प्रभारी चंद्रेश पटेल,जदयू नेता अशोक मेहता,ब्रजकिशोर शर्मा, रंजीत कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनील कुमार चंद्रवंशी, जदयू नेता प्रशांत कुमार तांती, पप्पू गुप्ता, वार्ड पार्षद लीलावती देवी, रीना उर्फ रीमा देवी, तिरुपति ओम प्रकाश दबगर, विकास कुमार, सुनील कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।