– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) थाने की पुलिस ने कनौसी पंचायत के केरकी गांव से 2 लिटर देसी महुआ शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया और कोविड 19 टेस्ट कराकर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कनौसी पंचायत के केरकी गांव से एस आई सूरज कुमार पुलिस बल के साथ महेश्वरी देवी पति कारू मांझी को दो लिटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया और कोंच थाना में कांड संख्या 96/22 दर्ज किया गया।