– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) गुरुवार को गुप्त सूचना पर एसएसबी 29 वाहिनी (गया) के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट अरविन्द कुमार के दिशा निर्देश पर एवं डीएसपी टिकारी गुलशन कुमार के निगरानी में तथा एसएसबी कोंच के कंपनी कमांडर दीपक सिंह देउपा के नेतृत्व में आंती थाना के संयुक्त छापेमारी में कोंच थाना नक्सली कांड संख्या 220/15 में वांछित नक्सली जय राम यादव, पिता रघु यादव, ग्राम-टोलपुरा थाना बंदेया (औरंगाबाद) को उसी के घर के समीप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली से गहन पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई के लिए कोंच थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। मालूम हो कि जयराम यादव कुछ माह पहले ही जेल से रिहा होकर आए थे और एकबार पुनः जेल भेज दिया गया।