-डीके यादव
गया। कोंच थाना क्षेत्र के बिजली विभाग कोंच के द्वारा जलालूदीन अंसारी पिता अकुप अंसारी ग्राम सिंदुआरी, पंचायत गौहरपुर, थाना कोंच के निवासी के द्वारा अवैध रूप से बिजली के टोका फसाकर बिजली का उपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा ग्राम सिंदुआरी में गुप्त सूचना के आधार पर मो. जलालुद्दीन अंसारी के घर छापेमारी की गई। जिसमें पाया गया कि इनके घर पर बिना कनेक्शन के अवैध रूप से एल.टी लाइन में टोका द्वारा बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जांचोपरांत कुल भार लगभग 0.287 केवी पाया गया। जिसके इस कृत से राजस्व में घाटा हुआ है। जिसकी वसूली उक्त उपभोक्ता से की जानी है। वहीं , कनीय विधुत अभियंता विधुत आपूर्ति प्रशाखा कोंच सुमन पटेल ने बताया कि अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है जिसमें 24065 रुपये की नुकसान राजस्व में हुआ है।