
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। राष्ट्रीय जनता दल का एक शिष्टमंडल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार औरंगाबाद पहुंचा और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी मृतिका के पिता विनय पासवान एवं अन्य परिजनों से वीडियो कॉल बात कर पूरी संवेदना ब्यक्त की है। विदित हो कि बीते 14 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 अंतर्गत दलित बस्ती में होली खेलने के दौरान कार से कुचल कर 13 वर्षीय कोमल कुमारी की मौत हो गई थी जबकि कोमल की मौसेरी बहन मुस्कान इस घटना में जख्मी हो गई थी। इस घटना में लोजपा ( आर ) के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह और उनके बड़े भाई विनोद सिंह तथा बेटा रंजय सिंह उर्फ़ शनि को नामजद आरोपी बनाया गया हैं। आरोप है कि रंजय सिंह उर्फ़ शनि ने जानबूझ कर हत्या की नियत से कोमल को कुचल दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। इस शिष्टमंडल में बिहार प्रदेश एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान के नेतृत्व में गठित किया है जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान, औरंगाबाद जिलाध्यक्ष सरुण पासवान, अरवल जिलाध्यक्ष उमेश पासवान, जहानाबाद जिलाध्यक्ष अनिल पासवान शामिल थे। एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि परिवारों से पूछताछ एवं घटनास्थल को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना बिल्कुल सुनियोजित तरीके से किया गया है मैं जिले के पुलिस कप्तान को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देता हूं दोषियों को जल्द गिरफ्तार करें और पीड़ित परिवारों के सुरक्षा मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि बिहार में आए दिन दलितों पर अत्याचार हो रहा है और तथाकथित दलित के नेता कहलाने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कान में तेल डालकर सोए हुए हैं। यह वहीं औरंगाबाद है जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री दलितों के नेता रामविलास पासवान जी के मूर्ति को तोड़कर फेंका गया। उस पर भी चिराग पासवान का नैतिकता नहीं जागा, हद हो गई की नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर एक दलित छात्रा को कुचल कर मार डाला गया और उनका पूरा टीम लीपा पोती करने में मशगूल है। बिहार में पूरे दलित परिवारों को वर्तमान बिहार और केंद्र की सरकार से उम्मीद उठ चुकी है 2025 में नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर बिहार के दलित आशा भरी नजरों से देख रहे हैं और यह परिणाम निकलेगा 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और फिर किसी को हिम्मत नहीं होगी जो दलितों पर अत्याचार कर सके। पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान ने कहा कि यह वर्तमान सरकार दलित विरोधी सरकार है। इसमें न्याय की उम्मीद करना ही बेवकूफी है दलितों पर अत्याचार और घटित घटना पर पीड़ित परिवार जब थाने जाते हैं तो उन्हें भी बरगलाकर वापस भेज दिया जाता है। इस राज्य में कानून नाम का कोई चीज नहीं रह गया है। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव युसूफ आजाद अंसारी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, सतेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, जिला पार्षद विकास पासवान, भीम आर्मी के करण पासवान, विकास यादव, सुशील कुमार, छात्र नेता चंदन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।