
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जन समस्याओं को लेकर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से मुलाकात की, तथा समाधान करने का आग्रह किया। समाहरणालय परिसर में आज पूर्व सांसद ने कहा कि पोला – हरिहरगंज बाईपास निर्माण को लेकर किसानों की शिकायत थी कि, उनकी बातों को अनदेखा किया जा रहा हैं। उचित मुआवजा के बिना भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है।
इस संबध में आज हमारी जिलाधिकारी से बात हुई हैं, उन्होंने आश्वस्त किया हैं कि 29 मार्च को अधिग्रहण से संबधित किसानों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा जिसमें एनएचएआई और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। इसके पहले 21 मार्च को मदनपुर में बाईपास निर्माण को लेकर एनएचएआई और जिला प्रशासन के अधिकारी से वार्ता की जाएंगी। देव प्रखंड के बहुआरा एवं रफीगंज प्रखंड के तेलथुआ सड़क का निर्माण कार्य अधूरा हैं। हसौली ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्यों की शिकायत हैं कि निर्माण कार्य में भ्राचार और अनियमितता व्याप्त हैं। मदनपुर प्रखंड के गुमरा में एक दलित के घर आगे जल जमाव हैं जिसके कारण निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कई अन्य समस्याओं पर वार्ता हुई जिसमें समाधान का आश्वाशन मिला हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की कोमल कुमारी की कार के चपेट में आने से मौत हो गई थी। रविवार को पीड़ित परिजनों से हमने मुलाकात की हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं । लेकिन कुछ लोग इस पर अनावश्यक केवल राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं और समाज में वैमनस्य पैदा कर रहे हैं। इसे दो जाति की लड़ाई बना रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं हैं। उन्होंने कहा राजद के लोगों को रिसियप थाना क्षेत्र के नेउड़ा गांव जाना चाहिए। जहां दलित परिवारों को इस बार होली नहीं खेलने दिया गया। इस दौरान उनका ढोलक फोड़ दिया गया और मारपीट की गईं जिसमें एक बच्ची जख्मी हो गई। इसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया गया। इस घटना की सूचना पर बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल गया लेकिन राजद नहीं गई। उन्होंने कहा कि राजद के लोग इस लिए नहीं गए कि जो मारने वाले लोग हैं, वे इनके समर्थक हैं और दबंग प्रवृत्ति का हैं। यदि इन्हें दलितों की चिंता हैं तो रफीगंज प्रखंड के पचरियां गांव जाना चाहिए। जहां मल्लाह जाति के लोगों को केवल इसलिए तीन – चार दफ़ा मारपीट किया गया कि मल्लाहों ने मुफ्त में दबंगों को मछली नहीं दिया। घटना की सूचना पर हमने पीड़ितों से मुलाकात की हैं और मामले में पुलिस अधीक्षक से संबधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।