डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद)- गोह प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या छह के प्रत्याशी छाया रानी ने क्षेत्र के कई पंचायतों के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उनके साथ उनके प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अजय यादव भी मौजूद रहे। छाया रानी ने घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद देने का अपील की। उन्होंने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में आयी हैं। 15 वर्षों में क्षेत्र में कहीं विकास नहीं दिखता। विकास का कोई काम नहीं हुआ है। क्षेत्र की जनता को विकास चाहिये और विकास के संकल्प के साथ में चुनाव मैदान में आयी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का अपार जन समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। जनता ने अवसर प्रदान किया तो सिर्फ और सिर्फ विकास पर उनका फोकस रहेगा। यह क्षेत्र विकास के मामले में अग्रणी रहेगा। इस क्षेत्र को विकास के मामले में शिखर पर ले जाने का उन्होंने संकल्प लिया है और इसी संकल्प के साथ में चुनाव मैदान में आयी हैं।