
औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत भरूब से युवा प्रत्याशी सुबोध कुमार ने मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के पश्चात संबोधन के क्रम में उन्होंने बताया कि मैं मुखिया पद का चुनाव लड़ने के लिए इसलिए उत्सुक हुआ कि वर्तमान समय में गरीब एवं असहाय जनता की मदद करने वाला कोई नहीं था। इन परिस्थितियों में हमारे अंदर की उत्कंठा जगी और हमने फैसला किया की मुखिया पद से चुनाव लड़ कर गरीबों की सेवा के लिए स्वयं को प्रस्तुत करूंगा। सरकार द्वारा चलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता मैं पारदर्शिता लाने का प्रयास करूंगा। यह भी कहा कि जनहित की समस्याओं को सुलझाने के लिए सभी की भावनाओं का सम्मान करुंगा। आज के नामांकन समारोह में भरूब पंचायत के सभी सम्मानित जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
One Comment