
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से निवर्तमान जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नंहकु पांडेय ने चौरी पंचायत एवं कनाप पंचायत में आम जनता से संपर्क करते हुये आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वे हमेशा आम जनता के सुख-दुख में भागीदार रहे हैं। जहां भी जनता को जरूरत महसूस हुई, वहां वे आगे रहे। इसका परिणाम है कि इस चुनाव में भी आम जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के संकल्प के साथ वे पुनः चुनाव मैदान में हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि आम जनता उन्हें अपना आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने चौरी, छक्कु बिगहा, महावर,कनाप आदि गांव का दौरा करते हुये आम जनता से आशीर्वाद देने की अपील की।