औरंगाबाद। बुधवार को लोकसभा में सांसद सुशील कुमार सिंह ने खाद की किल्लत पर सवाल उठाया है। वहीं उन्होंने मांग करते हुये खाद की किल्लत को दूर करने की आग्रह किया है। इस दौरान कहा कि आज का विषय बिहार के किसानों से जुड़ा हुआ हैं जो काफ़ी महत्वपूर्ण हैं। हमारे संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद व गया जिलें में फिलहाल रवि फसल बुआई का समय चल रहा हैं जिसमें किसान काफ़ी खाद की किल्लत का सामना कर रहे है। इस मामले में अब तक हमारे अलावा बिहार के कई सांसदों ने रसायन मंत्री को पत्र लिखकर उपलब्ध कराने की आग्रह किया है। लेकिन अब तक खाद की समस्या यथावत है। उन्होंने यह भी कहा कि सूचना है कि कुछ आज खाद की रैक जाने वाले हैं लेकिन इसके बावजूद कमी को पूर्ति नहीं की जा सकती है। वहीं यदि 10-15 दिनों तक खाद की आपूर्ति नहीं होती हैं तो किसानों की समस्या और गंभीर हो सकती है। इस दौरान सांसद ने रसायन मंत्री मनसुख भाई मंडाविया से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द लक्ष्य के अनुरूप बिहार में खाद कमी की पूर्ती किया जाएं। ताकि समय के साथ इसका लाभ किसानों को मिल सके।