
औरंगाबाद। शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में पुलिस लगातार छापेमारी कर कारोबारियों की धरपकड़ कर रही है। लेकीन कारोबारी आज कल कारोबार के नये-नये तकनीक इजाद कर रखे है। लेकीन पुलिस के आगे उनकी सारी तकनिक पश्त पड़ती नजर आ रही है। इसी सिलसिलें में नबीनगर थाना की पुलिस द्वारा ट्यूब में छिपाकर शराब ले जा रहे एक कारोबारी को चुलाई शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान संदेह के आधार पर एक स्प्लेंडर प्लस बाइक सवार को रोक कर तालाशी ली गयी तो बोड़ा से बंधे ट्यूब में चुलाई महुआ शराब बरामद किया गया। इसके बाद कारोबरी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं जांच में पता चला की जब्त शराब की मात्रा 100 लीटर है। पूछ ताछ के दौरान गिरफ्तार कारोबारी ने खुद को टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी सतेंद्र कुमार बताया है जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Hey there! I realize this is kind of off-topic but I needed to ask.
Does managing a well-established blog like yours take a massive
amount work? I am completely new to running a blog however I do write in my diary
everyday. I’d like to start a blog so I will be able to share my experience
and feelings online. Please let me know if you have any kind
of recommendations or tips for brand new aspiring bloggers.
Appreciate it!
It’s perfect time to make some plans for the future and it is time to be happy.
I’ve read this post and if I could I wish to suggest you some interesting things or suggestions.
Maybe you could write next articles referring to this article.
I want to read even more things about it!