मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। चोरी की अपाचे बाइक के साथ एक आरोपी को देव थाना की पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के तेतरियां मोड़ पर की गई. पकड़ा गया आरोपी तेतरिया गांव निवासी मनीष कुमार हैं. थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने कहा पकड़ा गया आरोपी चोरी की एक बाइक के साथ पकड़ा गया. बाइक से संबधित ज़रूरी दस्तावेज़ मांग की गई लेकिन आरोपी प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया. यह पुर्व में भी खेत में लगे विद्युत मोटर चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. पूछ-ताछ के क्रम में चोरी की बाइक से शराब करोबार को अंजाम देता था।
Related Articles
Check Also
Close