
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड स्थित विश्वरत्न इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय दाउदनगर द्वारा इंटर सत्र 2020- 2022 के प्रायोगिक परीक्षा की सारी तैयारी पूरी हो गई है। प्राचार्या पुष्पा कुमारी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 के फाइनल परीक्षा के पूर्व आयोजित प्रायोगिक परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है। आगामी 10 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी। प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र महाविद्यालय के काउंटर से दिया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर ही परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे। मौके पर प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, प्रोफ़ेसर जयप्रकाश सिंह, अनिता कुमारी रीना कुमारी, राकेश रंजन, रंजन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।