
औरंगाबाद। विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद द्वारा 9 जनवरी को आयोजित होने वालीं ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता को कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई है। इस बात की जानकारी देते हुये प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल व प्रदेश कार्यसमिति आशिका सिंह ने बताया कि 09.01.2022 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता एवं 12.01.22 को सफल प्रतियोगियों के सम्मान समारोह आयोजित किया जाना सुनिश्चित था जबकि कोरोना संक्रमण मामलों में निरंतर वृद्धि को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि इस संबंध में सारी तैयरी पूर्ण कर ली गई थी। वहीं प्रतियोगिता में कुल एक हज़ार प्रतियोगियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया था। कहा कि मामले में अगले सूचना तक प्रतियोगियों को इंतेज़ार करना होगा। कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त दिए जानें वाली यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। आम जनता को भी बिना किसी संकोच, भय या शंका के कोरोना मुक्त समाज के निर्माण के लिए स्वयं आगे आकर वैक्सीन लेनी चाहिए।