
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) प्रखंड कार्यालय के मैदान में अनुमंडल प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति, मद्य निषेध, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें दाउदनगर प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं जीविका दीदियों ने भाग लिया। कार्यशाला में अनुमंडल प्रशासन ने इन सामाजिक कुरीतियों के संबंध में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं जीविका दीदियों को जागरूक किया और इन कुरीतियों के खिलाफ कार्य करने की अपील की गयी। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि जीविका दीदियों व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से लोगों को जागरुक कर समाज से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह या शराब बनाने या पीने की जानकारी मिलते ही प्रशासन को इसकी सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके और कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अपील किया कि आप सकारात्मक सोच रखते हुये इस बीड़ा को उठा लें। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मद्य निषेध को शत-प्रतिशत लागू करने में शत-प्रतिशत सहयोग करने की अपील की। जीवीका दीदियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को दहेज नहीं लेने और नहीं देने की शपथ दिलायी गयी। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि ऐसे किसी भी शादी समारोह का बहिष्कार करें, जहां दहेज का लेन-देन हुआ हो, तभी इस कुरीति से निजात पा सकते हैं। लड़कियों को शिक्षित करें. दहेज को न कहें। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने किया। मौके पर जीविका के बीपीएम मो. आरिफ भी मौजूद रहे।