औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के अधिवक्ता संघ भवन के प्रांगण में जिला अधिवक्ता संघ से संबंधित सभी अधिक्ताओं की अहम बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया। बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं अपने वक्तव्य में कहा कि बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा द्वारा पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। अधिवक्ताओं के हित में दायर जनहित याचिका में संसाधनों के कमी की चर्चा किया गया। वर्तमान परिवेश में अधिवक्ताओं के साथ बहुत सारी समस्याएं हैं जिसके समाधान के लिए किसी के पास भी विकल्प नहीं है। इन्हीं सब को देखते हुए उन्होने जनहित याचिका दायर करने का फैसला किया। इसके लिए सर्वसम्मति से उन्हें बधाई एवं धन्यवाद प्रस्ताव अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापित किया गया। अधिवक्ता संघ के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने प्रस्ताव लाया कि अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य लाभ के लिए संघ की ओर से ग्रुप बीमा कराने का निर्णय लिया गया जिससे अधिवक्ताओं के इलाज हेतु पैसा मुहैया कराई जाएगी। एक अन्य प्रस्ताव में वेलफेयर का टिकट अधिवक्ता संघ की ओर से बार काउंसिल ऑफ बिहार, पटना से बिक्री करवाने हेतु आग्रह करने का निर्णय लिया गया। ऐसा संभव ना हो तो वेलफेयर से आने वाला पैसे को बिहार के सभी अधिवक्ता संघों को उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष इंद्रदेव यादव, कार्यालय प्रभारी विनोद मालाकार, रामाश्रय पांडेय, विनोद यादव, लालमोहन सिंह, पंकज पांडेय, शक्ति कुमार सिंह, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, जय कृष्ण सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंहा, हरिलाल कुमार, गिरीजेश नारायण सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, सुरेंद्र प्रसाद मेहता, देवेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजनDecember 27, 2021
-
मानदेय न मिलने से सफाईकर्मी आक्रोशित, मुखिया पर लगाया आरोपSeptember 15, 2022
-
सुनिता देवी ने मुखिया पद से की नामांकन, हज़ारों समर्थकों की उमड़ी भीड़September 30, 2021
-
भूमि विवाद को लेकर आँती थाना में लगा जनता दरबारJanuary 8, 2022