डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता के दौरान एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दाउदनगर के जीआर डांस स्कूल एवं रीक्की डांस क्रु औरंगाबाद के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गयी जिसके लिये उन्हें सम्मानित भी किया गया। गोविंदा राज ने बताया कि 20 बच्चों की टीम ने कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जिसमें छोटू, ऋषभ, रॉकी, धीरज, आदित्य, राजा, प्रिंस गोस्वामी, वाजिद, आदर्श, ज्योति, कोमल, कलुआ, प्रिंस, बन्नी, सोनू सीड, माही, सौरभ मुस्कान, आकाश, राजू आदि शामिल रहे। सारे डांस की तैयारी रीकी सिन्हा, गोविंदा राज, राजा और विकास राज द्वारा कराया गया था। इन प्रस्तुतियों के लिए आयोजन समिति द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया गया और उनके प्रदर्शन की सराहना की गयी।