मगध हेडलाइंस। पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अब औरंगाबाद शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि शहर के निजी महाविद्यालय राजन ममता डिग्री कॉलेज में वे अपनी पढाई पुरी कर सकते है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार मिश्र दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों को प्रायोगिक कार्य एवं अध्ययन के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आर्यभट विश्वविद्यालय ने गत वर्ष इस पाठ्यक्रम की मंजूरी दी हैं। हालाकि यहां इसके अतिरिक्त मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, फार्मेसी सहित अन्य पाठ्यक्रम की पढाई होती हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का स्वरूप दिया जायेगा। ताकि विद्यार्थियों को सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के चेयरमैन सह पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह ने छात्र हित के लिए कई सारी योजनाएं बनाई है। बताया कि पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं हैं। इसलिए युवाओं का सामान्य कोर्स की बजाए पत्रकारिता जैसे प्रोफेशनल कोर्स करना चाहिए। यह करियर के साथ-साथ अभिव्यक्ति का बेहतर माध्यम है। संस्थान के प्रबंध निदेशक अंकित राज ने बताया कि आने वाले समय में यह महाविद्यालय जिला एजुकेशनल हब बनेगा।
Check Also
Close
-
रिश्वत मांगने के आरोप में पंचायत सचिव निलंबितDecember 5, 2022